Headlines

अजब-गजब: 11 साल के बच्चे और तोते की अनोखी दोस्ती, दोनों समझते हैं एक-दूसरे की भाषा, Video देख हो जाएंगे हैरान

[ad_1]

कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में एक तोते और एक बच्चे की दोस्ती देखकर हर कोई हैरान है. दोस्ती भी ऐसी खास जिसको देखकर सभी तारीफ कर रहे हैं. बच्चा तोते की जुबान में बात करता है, तोता भी बच्चे की जुबान समझता है. इसके बाद दोनों एक दूसरे के पास आकर बात भी करते हैं. वहीं, दोनों एक दूसरे से प्यार भी करते हैं. बच्चा जहां-जहां जाता है, तोता उसके साथ ही रहता है.

ऐसे जब बच्चा उस तोते को बुलाता है, तो वह उसके होठों पर आकर किस करने लगता है. सबसे मनमोहक करने वाली तस्वीर यही सामने रहती है. करीब 11 वर्षीय ऋतिक कुशवाहा के पिता कृष्णकांत कुशवाहा को कुछ सालों पहले यह दोनों तोते घायल अवस्था में मिले थे. इसके बाद वह उसको घर ले आए और अपने बच्चों की तरह पालन पोषण किया.

जानें कहां और कब मिले

अपने ऑफिस से लौटते वक्त कृष्णकांत कुशवाहा को करीब 2 साल पहले यह दोनों तोता सड़क पर मिले थे. इसके बाद यह उसको अपने घर ले आए और इसका इलाज किया, जिसके बाद उसको अपने बच्चों की तरह पाला. यह सब देख कृष्णकांत कुशवाहा का बेटा भी इन पक्षियों की सेवा में लगा रहता था. उनको खाना देना, उनको पानी देना, समय से उसकी दवा का ध्यान रखना. इसके बाद अब इन पक्षियों ने इस पूरे परिवार को अपना परिवार मान लिया है. सुबह उठते ही यह लोग खाना पानी के लिए मम्मी पापा और बच्चे के निकनेम से उसको पुकारने लगता है.

जानें कैसे करते प्यार

कृष्णकांत कुशवाहा का बेटा ऋतिक कुशवाहा अभी 12 वर्ष का है. यह दोनों तोते उसके साथ ऐसे खेलते हैं. मानों जैसे दोनों एक जैसे ही हैं. जब भी वह उसको पुकारता है, उनकी भाषा में सुनके तोते उसके पास उससे प्यार करने आ जाते हैं. दोनों एक दूसरे को ऐसे प्यार करते हैं. मानों कब के बिछड़े आज मिले या फिर कुछ ऐसी एक दूसरे से बातें करते हुए नजर आते हैं.

जानें क्या बोला बच्चा

ऋतिक कुशवाहा ने बताया कि वह उनके साथ बहुत खुश रहता है. वह उनकी भाषा में बात भी कर लेता है. उनको कोई कुछ कहता है, तो वह उसके पास प्यार करने के लिए आ जाते हैं. वह जहां जाता है.  यह उसके पीछे लगे रहते हैं. सुबह खाना पानी देना, उसके बाद स्कूल जाना लौट के आना फिर इनका ख्याल रखना यह ऋतिक की दिनचर्या में शामिल है. इन दोनों को जब भी भूख लगती है. तब यह लोग ऋतिक के घर के नाम कुसु-कुसु से पुकारते हैं.

जानें क्या बोले ऋतिक के पिता

ऋतिक के पिता कृष्णकांत कुशवाहा बताते हैं कि 2 साल पहले कुछ अस्त-व्यस्त हाल में यह दोनों तोता मुझे रास्ते में मिले थे. इसके बाद वे इन्हें अपने घर ले आया. तब से यह परिवार के सदस्य की तरह रहते हैं. मेरी गाड़ी का हार्न बजते ही वह जान जाते हैं कि वह आ गए. जहां सुबह उठते ही यह लोग खाने-पानी को लेकर मम्मी पापा की पुकार लगने लगते हैं. वहीं, यह तोते उनके बेटे के साथ ऐसे ही खेलते हैं, जैसे मानो यह इनका ही भाई है. जिसको देखकर एक बहुत अच्छा अनुभव मिलता है. इन दोनों का प्यार देखकर बहुत खुशी भी मिलती है, दोनों तोता अधिकतर समय घर में खुले ही रहते हैं. जहां मन होता है, वहां आते जाते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Ajab Gajab news, Kannauj news, Local18, UP news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *