Headlines

‘कॉफी छोड़ो पानी पियो, फेंक दो क्रेडिट कार्ड’, अमीर बनने के नुस्खे बता रहा है अरबपति, अपने दम पर कमाई दौलत

[ad_1]

Last Updated:

Money Saving Tips and Tricks : खुद के दम पर करोड़पति बने अमेरिकन बिजनेसमैन ने लोगों को अमीर बनने के टिप्‍स दिए हैं. उनके मुताबिक ये आसान है, लेकिन आपको थोड़ा त्याग करना होगा, फिर सब कुछ आराम से हो जाएगा.

'कॉफी छोड़ पानी पियो, फेंको क्रेडिट कार्ड', जान लो अमीर बनने के नुस्खे!

अरबपति ने बताए अमीर होने के टिप्स.

अमीर दिखना और अमीर बनना, दोनों अलग-अलग चीज़ें हैं. अगर किसी को पैसे कमाकर रईस बनना है, तो धैर्य, अनुशासन, व्‍यवस्‍थि‍त होना और शानदार मैनेजमेंट ज़रूरी होता है. कुछ लोग इनवेस्टमेंट पर ज़ोर देते हैं, तो कुछ लोग बचत को तवज्‍जो देते हैं. खुद के दम पर करोड़पति बने एक शख्‍स ने अमीर बनने के ऐसे टिप्‍स दिए हैं कि आप पुराने सारे तरीके भूल जाएंगे.

ज़ीरो से शुरू करके अमीर बने अमेरिकन बिजनेसमैन मार्क क्यूबन ने लोगों को अमीर बनने के टिप्‍स दिए हैं. उनके मुताबिक ये आसान है, लेकिन आपको थोड़ा त्याग करना होगा, फिर सब कुछ आराम से हो जाएगा. आपको बता दें कि मार्क क्यूबन $5.7 बिलियन यानि 49 हज़ार करोड़ रुपये से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं. 66 साल के क्यूबन ने बताया है कि कामयाबी और पैसा त्याग मांगता है.

कॉफी छोड़कर पानी पियो, मत खरीदो क्रेडिट कार्ड
How To Get Rich नाम की किताब लिख चुके क्यूबन ने बताया कि वे 5 लोगों के साथ एक फ्लैट शेयर करते थे. कामयाबी का कोई ब्लूप्रिंट नहीं है, सिर्फ आपको अपने पैसे बचाने हैं, जितना आप बचा सकते हैं. कॉफी की जगह पानी पियो, मैकडोनल्ड में खाने के बजाय चीज़ और पाव खा लो. इतना नहीं नहीं अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप अमीर नहीं बन पाएंगे. कुल मिलाकर आपको खुद पर अनुशासन रखना है. पैसे को कंजूसी से खर्च करना है. आपको हमेशा अपने बैंक में कैश रखना है क्योंकि आप बुढ़ापे के लिए नहीं, उस वक्त के लिए बचा रहे हैं, जब भी आपको इसकी ज़रूरत होगी.

कहीं से भी करो शुरुआत
क्यूबन बताते हैं कि आपको अपने काम में महारत हासिल करना है. आपको छोटी से छोटी जगह से शुरू कर देना चाहिए. आप कहीं से भी सीखना शुरू कर सकते हैं, बस आपको सीखने पर पैसा नहीं खर्च करना है बल्कि पैसे लेकर सीखना है. बिजनेस करना है तो हर वक्त इसी के बारे में सोचो, पढ़ो और ऐसी जगहों पर ही जाओ. जब आप इसी के बारे में सोचेंगे, तो आप ऐसा ही करेंगे. अमीर होना एक प्रक्रिया है, कोई शॉर्टकट नहीं.

homeajab-gajab

‘कॉफी छोड़ पानी पियो, फेंको क्रेडिट कार्ड’, जान लो अमीर बनने के नुस्खे!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *