[ad_1]
Last Updated:
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस बार महिलाओं के कोच का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. यहां पर एक आंटी और 20 साल की लड़की के बीच चिप्स खाने को लेकर कलेश हो गया. आप …और पढ़ें

फिर मेट्रो में हुआ बवाल. (Credit- X/@gharkekalesh)
सोशल मीडिया पर कुछ सबसे ज्यादा वायरल होने वाले कंटेंट में से एक है – दिल्ली मेट्रो में होने वाला बवाल. आपने बहुत से दिल्ली मेट्रो से जुड़े हुए वीडियो देखे होंगे, जिसमें लोग एक-दूसरे से या तो छोटी-छोटी बात पर भिड़ गए या फिर उन्होंने प्यार में हद कर दी. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लेकिन वीमेन कोच में तगड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है.
दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस बार महिलाओं के कोच का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. यहां पर एक आंटी और 20 साल की लड़की के बीच चिप्स खाने को लेकर कलेश हो गया. आप भी इस वीडियो को देखकर सोच में पड़ जाएंगे. आखिर आंटी कहना क्या चाहती हैं और वे इस उम्र में भी क्या मानसिक और पर मेच्योर नहीं हो पाई हैं?
मेट्रो में फिर मचा दंगल
मेट्रो में हुई ये घटना दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन की बताई जा रही है. इस वीडियो को एक 42 साल की महिला 20 साल की लड़की के मोटापे पर कमेंट करती हुई दिख रही है. बवाल चिप्स खाने पर शुरू हुआ था लेकिन फिर मामला इतनी दूर तक पहुंच गया कि महिला लड़की के वज़न को लेकर बहुत सी उल्टी-सीधी बातें बोलने लगती है. जिन्होंने भी ये वीडियो देखा, उन्हें महिला का व्यवहार बहुत बुरा लगा और वो उसे थोड़ा मेच्योर होने की सलाह दे रहे हैं.
Kalesh b/w Ladies Inside Delhi Metro over Eating Chips inside Metro and Debating over who’s extra Fit
Source: Reddit pic.twitter.com/m5AQXTqs6W— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 24, 2025
[ad_2]
Source link