[ad_1]
Last Updated:
सवाना नाम की महिला एक कंटेंट क्रिएटर है. वो शादीशुदा हैं और सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती हैं. इंस्टाग्राम पर भी उन्हें 12 हजार के करीब लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया …और पढ़ें

वेट्रेस ने कुछ ऐसा कहा कि बीवी को गुस्सा आ गया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
हाइलाइट्स
- सवाना नाम की महिला ने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट किया.
- वेट्रेस ने सवाना के पति को ‘स्वीटहार्ट’ कहा.
- गुस्साई सवाना ने वेट्रेस को 2 सेंट की टिप दी.
जब कपल बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड होते हैं तो उनके मन में एक दूसरे के लिए प्यार के साथ-साथ इंसिक्योरिटी और पोज़ेसिवनेस की भावना होती है, यानी उन्हें लगता है कि उनका पार्टनर सिर्फ उनसे बात करे, उनकी ओर ध्यान दे, कोई दूसरा उनके पार्टनर की ओर नजर उठाकर भी न देखे. शादी हो जाने के बाद ये भावनाएं कम हो जाती हैं और पति-पत्नी एक दूसरे को लेकर सहज हो जाते हैं. उन्हें समझ आ जाता है कि अब वो उनके जीवनसाथी हो चुके हैं, एक दूसरे के अलावा वो और किसी पर भी ध्यान नहीं देंगे. पर कई बार लोग अपना पुराना स्वभाव नहीं बदल पाते. हाल ही में एक ऐसी ही महिला के सोशल मीडिया पर चर्चे हो रहे हैं, जो पति के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गई, और वेट्रेस के द्वारा कही गई बात से इतना भड़क गई कि गुस्से में उससे बदला भी लिया. कुछ लोग महिला के सपोर्ट में हैं जबकि कुछ उसकी आलोचना कर रहे हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सवाना नाम की महिला एक कंटेंट क्रिएटर है. वो शादीशुदा हैं और सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती हैं. इंस्टाग्राम पर भी उन्हें 12 हजार के करीब लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो और उनके पति एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे. वहां पर वेट्रेस खाना सर्व कर रही थी, उस दौरान उसने पति को स्वीटहार्ट बोल दिया.

महिला ने बिल पर वेट्रेस को धमकी भरा संदेश लिखा. (फोटो: Instagram/savannah_kendalll, Tiktok)
पति को स्वीटहार्ट बोल रही थी वेट्रेस
आप तो जानते ही होंगे कि ये शब्द आमतौर पर लोग प्यार से अपने पार्टनर को बोलते हैं. हालांकि, लोग अपने प्रियजनों, बच्चों, आदि को भी स्वीटहार्ट बोल देते हैं. पर जब उस वेट्रेस ने पति को बोला, तो महिला को लगा कि शायद वो पति से फ्लर्ट करने की कोशिश कर रही है. बस फिर क्या था, महिला इस बात से गुस्सा गई. जब बिल चुकाने और वेट्रेस को टिप देने की बारी आई तो उसने अपना बदला ले लिया.
महिला ने ऐसे लिया बदला
महिला को जब पैसे चुकाने के लिए बिल दिया गया, तो उसने उसके ऊपर लिख दिया, मेरे पति को स्वीटहार्ट मत बोलना! इसके बाद उसने वेट्रेस को टिप के तौर पर सिर्फ 2 सेंट दिए. सेंट डॉलर से भी छोटा अमाउंट होता है, भारतीय मुद्रा में आप इसे 25 पैसे या 50 पैसे से तुलना कर के समझ सकते हैं. ये मामला अमेरिका के कायलुआ का है जो हवाई में मौजूद है.
February 26, 2025, 13:47 IST
[ad_2]
Source link