[ad_1]
Last Updated:
सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर्स की कमाई के बारे में हम सब जानते हैं लेकिन एक लड़की को ये फ्लॉन्ट करना भारी पड़ गया. लोग उसकी बातों पर ऐसे भड़के कि उसका अकाउंट बंद कर करने की मांग कर डाली. पब्लिक का कहना है कि इससे पढ़…और पढ़ें

एनफ्लुएंसर की बकवास पर भड़क गए लोग.
एक समय था, जब अच्छी कमाई का ज़रिया अच्छी पढ़ाई मानी जाती थी. पढ़े-लिखे लोगों को बढ़िया नौकरियां मिलती थीं और कम पढ़े-लिखे लोगों को स्ट्रगल ज्यादा करना पड़ता था. हालांकि अब परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं. जो बिल्कुल अनपढ़ हैं, उन्हें भी सोशल मीडिया के ज़रिये अच्छी कमाई हो रही है जबकि अच्छी डिग्री ले चुके लोग नौकरी का इंतज़ार कर रहे हैं.
सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर्स की कमाई के बारे में हम सब जानते हैं लेकिन एक लड़की को ये फ्लॉन्ट करना भारी पड़ गया. लोग उसकी बातों पर ऐसे भड़के कि उसका अकाउंट बंद कर करने की मांग कर डाली. पब्लिक का कहना है कि इससे पढ़े-लिखे लोग डिप्रेशन में जाते हैं. मामला पड़ोसी देश चीन का है, जहां की ऑनलाइन एनफ्लुएंसर गु शीशी की क्लास पब्लिक ने लगा दी.
‘कुछ नहीं’ करके 36 लाख कमाए
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक Gu Xixi नाम की एनफ्लुएंसर के सोशल मीडिया पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिये पैसे कमाती है. उसने बताया कि 8 से 16 फरवरी के बीच में उसने ऑनलाइन मीडियम्स के ज़रिये 26 करोड़ से ज्यादा कमाई की. इसमें सिर्फ एक दिन में उसने Douyin शॉप के ज़रिये पूरा दिन सिर्फ बिस्तर में पड़े-पड़े 36,42,084 रुपये की कमाई कर डाली. इतना ही नहीं उसने ये भी कहा कि आप मुझसे जितनी नफरत करेंगे, मुझे उतना ही फायदा होगा और मेरी कमाई बढ़ेगी.
लोगों ने कहा- बंद करो इसका अकाउंट!
1998 में पैदा हुआ गु शीशी जियांग्शु प्रांत की रहने वाली है और इंटरनेट पर विवादित हस्तियों में से एक है. वो अपनी अजीबोगरीब हरकतों और वल्गर कंटेंट की वजह से पहचानी जाती है. वो अपने आपत्तिजनक कंटेंट की वजह से चर्चा में रहती है और अक्सर अपनी दौलत शो ऑफ करती रहती है. जब उसे सोशल माीडिया पर लोगों ने इसकी वजह से ट्रोल किया तो उसने अपनी कमाई को ‘मेहनत की कमाई’ कहना शुरू कर दिया. भड़के लोगों ने इंटरनेट पर उसे खरी-खोटी सुनाते हुए उसका अकाउंट बंद करने की मांग की. एक यूज़र ने लिखा- इसे देखकर मेहनत करके पढ़ने वालों का दिल ही टूट जाएगा. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- इसका अकाउंट बंद करो, ताकि इसे ‘इतनी मेहनत’ न करनी पड़े.
February 25, 2025, 08:51 IST
[ad_2]
Source link