Headlines

ब्रिटेन की लड़की ने किराया बचाने के लिए ऑफिस में रहना शुरू किया.

[ad_1]

Last Updated:

डेस्टिनी, ब्रिटेन की रहने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि वो बेघर हैं. वो ऑफिस के एक कैबिन में रात गुजारती हैं और नहाने के लिए वो जिम जाती हैं.

ज्यादा था किराया, तो अपनी मर्जी से बेघर हो गई लड़की, ऑफिस में लगी सोने!

महिला अपनी मर्जी से बेघर बनी है और किराये के रुपये बचाना चाहती है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

भारत के कई शहरों में घर का किराया इतना ज्यादा हो गया है कि लोग छोटे-मोटे घर का किराया भी नहीं अफोर्ड कर पाते हैं. सोचिए जब भारत का ये हाल है तो विदेशों में क्या होगा. बस घर (Woman turn into homeless sleep in workplace) के बढ़ते किराये से परेशान होकर एक विदेशी लड़की ने भी बचत का अजीब तरीका खोजा है. ये लड़की अपने से ही बेघर हो गई जिससे उसे किराया न चुकाना पड़े. अब वो अपने ऑफिस में जाकर सोती है और नहाने के लिए जिम जाती है.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार डेस्टिनी, ब्रिटेन की रहने वाली हैं. टिकटॉक पर उन्हें 17 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी हैरान करने वाली बात बताई और अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, डेस्टिनी बेघर हैं. वो ऑफिस के एक कैबिन में रात गुजारती हैं और नहाने के लिए वो जिम जाती हैं.

woman sleep in office

महिला ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर कर बताया कि वो ऑफिस में कहां सोती है. (फोटो: Social Media)

रेंट देते-देते परेशान हुई महिला
हुआ यूं कि वो हर महीने घर के किराये और अन्य खर्चों में 1.7 लाख रुपये तक खर्च करती थीं. इसकी वजह से उनकी सेविंग नहीं हो पाती थी और काफी रुपये घर के खर्चों में चले जाते थे. इस बात से वो इतना परेशान हो गईं कि अपनी मर्जी से बेघर हो गईं. शुरू में तो वो काफी वक्त अपनी कार में रहा करती थीं. पर हवा और गर्मी की समस्या से वो वहां भी परेशान होने लगीं. तब उन्होंने तय किया कि वो अपने मैनेजर से इसके बारे में बात करेंगी.

अब ऑफिस में सोती है महिला
उन्होंने मैनेजर से पर्मिशन ले ली और ऑफिस के ही एक छोटे से कैबिन में सोने लगीं. कैबिन में एक रिक्लाइनर कुर्सी थी, जिसपर वो अधिकतर रात सोती हैं. उसके अलावा सुबह नहाने और बाकी कामों के लिए उन्होंने जिम की मेंबरशिप ले रखी है जिसकी कीमत 1600 रुपये है. वहीं पर वो मेकअप भी कर लेती हैं. अगर उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करनी होती है तो वो अमेजन से कंपनी के पिक-अप लोकेशन पर मंगवाती हैं और वहीं से उसे कलेक्ट कर लेती हैं. ऑफिस में उनके माइक्रोवेव है, साथ ही फ्रिज भी है. फ्रिज में खाना रखकर वो माइक्रोवेव में गर्म कर लेती हैं. उनका कहना है कि वो अपनी मर्जी से बेघर हैं, इस तरह उन्हें कोई रेंट नहीं देना पड़ता है.

homeajab-gajab

ज्यादा था किराया, तो अपनी मर्जी से बेघर हो गई लड़की, ऑफिस में लगी सोने!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *