[ad_1]
Last Updated:
India vs Pakistan Champions Trophy Match: भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले कई पूर्व क्रिकेटर जैसे आकाश चोपड़ा, अतुल वासन ने अपने रिएक्शंस दिए हैं. इनमें से एक ने तो भारत के हारने की भी भविष्यवाणी की है.

महामुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा, इरफान पठान.
हाइलाइट्स
- भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा.
- आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम में बदलाव की संभावना नकार दी.
- अतुल वासन ने पाकिस्तान की जीत की भविष्यवाणी की.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम आज यानी 23 फरवरी को दुबई में आमने सामने होगी. रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे तो वहीं, पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी. मैच से पहले कई पूर्व क्रिकेटर जैसे आकाश चोपड़ा, अतुल वासन ने अपने रिएक्शंस दिए हैं. इनमें से एक ने तो भारत के हारने की भी भविष्यवाणी की है.
आकाश चोपड़ा ने कहा, “क्या बदलाव की कोई गुंजाइश है? ईमानदारी से कहूं तो सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं दिखता. इस बात पर सवाल था कि अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं या नहीं. मुझे लगता है कि अब यह बहस भी खत्म हो गई है. अर्शदीप को खेलने का मौका नहीं मिलेगा.”
इरफान पठान ने कहा, “जहां तक कुछ सीनियर खिलाड़ियों की बात है, तो वे इस समय में आक्रामक क्रिकेट नहीं खेलते, खासकर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में. क्या वे इसे बदल सकते हैं? हो सकता है कि यह बहुत मुश्किल है. लेकिन कमजोरियों और ताकतों से ज्यादा यह सब भारत-पाकिस्तान के मौके के बारे में है. जो भी इस मौके को अच्छी तरह से संभालता है, वह टीम जीतेगी.”
भारत के पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा, “मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीते क्योंकि यह टूर्नामेंट के लिहाज से मजेदार होगा. अगर आप पाकिस्तान को जीतने नहीं देंगे तो आप क्या करेंगे? अगर पाकिस्तान जीतता है तो यह मुकाबला मजेदाप बन जाएगा.”
संजय मांजरेकर ने कहा, “पाकिस्तान कहीं से भी भारत के स्तर का नहीं है. भारत ने हाल के दिनों में उन पर लगातार दबदबा बनाया है और इस बार पाकिस्तान और भी कमजोर दिख रहा है, लेकिन इससे मुकाबले की चमक कम नहीं हुई है.”
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 23, 2025, 10:38 IST
[ad_2]
Source link