[ad_1]
Last Updated:
बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच मोहम्मद शमी का 104वां ODI मैच जिसको उन्होंने यादगार बना दिया. . शमी ने इस मुकाबले में 5 विकेट विकेट चटकाया . शमी ने पहले सौम्या सरकार को आउट करके बांग्लादेश की …और पढ़ें

आईसीसी टूर्नामेंट में शमी जैसा कोई नहीं, 5वीं बार किया एक पारी में 5 शिकार
हाइलाइट्स
- शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लिए.
- शमी ने ICC टूर्नामेंट में 60 विकेट का रिकॉर्ड बनाया.
- शमी ने ICC टूर्नामेंट में 5वीं बार लिया एक पारी में 5 विकेट.
नई दिल्ली. घायल शेर क्यों खतरनाक होता है ये देखना और समझना है तो आप दुबई में शमी की गेंदबाजी को बार बार देखिए. दोनों घुटनों पर प्रोटेक्शन, वापसी पर बेहतर करने का दबाव और टीम में सीनियर गेंदबाज का टैग , इन सब बातों के साथ शमी दुबई पहुंचे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने. इन तमाम बातों के साथ एक अच्छी बात शमी के साथ ये थी कि ये आईसीसी टूर्नामेंट है जो उनको बहुत रास आता है.
आईसीसी इवेंट्स में पहले से ही अपनी गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड्स बना चुके मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी इस कमाल को जारी रखते हुए पहले मैच में ही विकेटों की झड़ी लगा दी और अपने रिकॉर्ड को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया.
डंके की ‘चोट’ पर वापसी
साल 2023 में अपना अंतिम मैच खेलने वाले शमी की 2025 में वापसी किसी विजेता की तरह रही. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में धमाकेदार गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद चोटिल हुए मोहम्मद शमी एक साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर रहे. अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद तुरंत ही शमी ने अपनी रफ्तार की धार से बल्लेबाजों को फिर से चित कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में शमी ने 5 विकेट लेकर अपनी वापसी का ऐलान किया. शमी की गेंदो में वैरिएशन और सीम पोजीशन का एक बार फिर बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.
ICC टूर्नामेंट में रिकॉर्ड्स के बने शमी
मोहम्मद शमी के दुबई के दंगल में पांच बल्लेबाजों को चित्त करते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. बांग्लादेश के खिलाफ विकेट पर विकेट चटका रहे थे और रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे थे . इस मैच में शमी आईसीसी टूर्नामेंट में शमी के अब 60 विकेट हो चुके है जो किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट है . इससे पहले ये रिकॉर्ड जहीर खान के नाम पर था . यहीं नहीं शमी ने 5वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट में एक पारी में 5 विकेट जो एक रिकॉर्ड है . टीम इंडिया के लिए 2013 में डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी 12 साल के अपने करियर में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे थे. 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वॉड में रहकर भी शमी को खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार वो टीम के मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में उतरे हैं और स्टार पेसर ने निराश नहीं किया.
New Delhi,Delhi
February 20, 2025, 18:46 IST
[ad_2]
Source link