[ad_1]
- February 25, 2025, 11:38 IST
- ajab-gajab NEWS18HINDI
दुनियाभर में जुगाड़ु लोगों की कोई कमी नहीं है. ऐसे लोग खुराफाती दिमाग लगाकर कुछ ऐसा बना देते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस शख्स ने तो पांच चक्के वाला हेलिकॉप्टर ही बना दिया. बांस से बने इस हेलिकॉप्टर में पंख भी हैं. सड़क पर जब ये अपने इस अनोखे चॉपर को लेकर निकला तो एक शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.
[ad_2]
Source link