Headlines

हजारों में करवाई लाखों की सर्जरी, चेहरे का हो गया ऐसा हाल, अब मुंह छिपाती फिर रही महिला

[ad_1]

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने बोटॉक्स सर्जरी का अंजाम लोगों के साथ शेयर किया. सस्ते दाम में करवाई गई इस सर्जरी का नतीजा देख आपके होश उड़ जाएंगे.

हजारों में करवाई लाखों की सर्जरी, हो गया ऐसा हाल, अब मुंह छिपाती फिर रही महिला

सुन्दर दिखने के लिए करवाई गई सर्जरी ने महिला का चेहरा बर्बाद कर दिया (इमेज- सोशल मीडिया)

भगवान ने दुनिया की हर चीज को काफी सोच-समझ कर बनाया है. हर एक चीज को भगवान ने खूबसूरत बनाया है. चाहे वो इंसान हो या जानवर. जिंदा रहने के लिए जिसे जैसी जरुरत होती है, वैसा ही भगवान उसे बनाकर भेजता है. लेकिन इंसानों में कई बार संतुष्ट नहीं होता. खासकर महिलाओ के मन में अपने लुक्स को लेकर कई बार ऐसी असंतुष्टि जाग जाती है जिसके बाद वो किसी भी हद तक चली जाती है. मेकअप तक तो ठीक था लेकिन अब महिलाएं सर्जरी के जरिये भी अपने चेहरे में बदलाव लाने की कोशिश करती हैं.

मार्केट में कई तरह के कॉस्मेटिक सर्जरी के ऑप्शन आ गए हैं, जिसकी मदद से लोग अपने चेहरे के नक़्शे को बदलते नजर आ रहे हैं. कोई अपनी नाक को ठीक करवाता है तो कोई चेहरे के कटिंग को. इस सर्जरी के लिए लोग अच्छे-खासे पैसे भी देने को तैयार होते हैं. मार्केट भी लोगों की इस जरुरत को बखूबी भुनाने में लगा है. यही वजह है कि अब हर कुछ दुरी पर आपको कॉस्मेटिक सर्जरी के क्लिनिक्स नजर आ जाएंगे. लेकिन इसी के साथ अब धोखे की दुकान भी खुलने लगी है.

सस्ता पड़ गया महंगा
यूं तो कॉस्मेटिक सर्जरी का प्रोसीजर काफी महंगा आता है लेकिन कई बार कुछ ढोंगी ज्यादा क्लाइंट्स को आकर्षित करने के लिए बिना ख़ास क्वालिफिकेशन के क्लिनिक खोल देते हैं. वो अपने क्लाइंट्स को सस्ते दाम में सर्जरी का झांसा देते हैं. ऐसे ही झांसे में फंसकर इस महिला ने अपना चेहरा बर्बाद कर लिया. सोशल मीडिया पर महिला का बोटॉक्स फेसलिफ्टिंग के बाद का रिजल्ट शेयर किया. इस प्रोसीजर में चेहरे की झुर्रियां खत्म कर स्किन को टाइट कर दिया जाता है. लेकिन महिला के साथ तो कुछ और ही हो गया.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *