[ad_1]
Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पहले एक सड़क किनारे पानी बेच रही महिला से इसकी कीमत पूछता है. वो पानी की बोतल काफी सस्ते में बेच रही थी, जिसके बाद शख्स ने जो किया, वो कमाल था.

महिला को पानी के बोतल के 8 लाख रुपये दे गया शख्स. (Credit- Instagram/grasp.sanker)
इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में हम तरह-तरह की चीज़ें देखते रहते हैं. कई बार ऐसा होता है कि कुछ वीडियो हमें कफी पसंद आ जाते हैं और हम उन्हें बार-बार न सिर्फ देखते हैं बल्कि दूसरों को शेयर भी कर देते हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल छू रहा है.
आजकल बहुत से ऐसे वीडियो बनाए जाते हैं, जिसमें लोग किसी ज़रूरतमंद की मदद कर रहे होते हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है. वीडियो में एक शख्स पहले एक सड़क किनारे पानी बेच रही महिला से इसकी कीमत पूछता है. वो पानी की बोतल काफी सस्ते में बेच रही थी, जिसके बाद शख्स ने जो किया, वो कमाल था. आप भी इसे देखकर तारीफ किए बिना नहीं पाएंगे.
20 रुपये की बोतल के बदले 9 लाख!
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क के किनारे पानी की बोतलें बेच रही है. एक शख्स आकर उससे पूछता है कि पानी की एक बोतल कितने की है. महिला बड़े ही प्यार से बताती है कि ये 20 रुपये की है. शख्स इस पर उससे एक बोतल देने के लिए कहता है लेकिन बदले में 20 रुपये की जगह 10 हज़ार डॉलर की गड्डी पकड़ा देता है. ये देखकर महिला हैरान हो जाती है और शख्स कहता है कि ये मास्टर शंकर ने दिया है, रख लीजिए. अगर आप भारतीय मुद्रा में बदलेंगे, तो ये 8 लाख 70 हज़ार से भी ज्यादा रुपये हो जाते हैं.
[ad_2]
Source link