[ad_1]
Last Updated:
दोस्ती इंसान को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अमेरिका में दो दोस्तों की संगत ऐसी थी कि एक ही पल में एक हत्यारा बन गया और एक उसका शिकार, वो भी सिर्फ मज़े-मज़े में.

मज़ाक-मज़ाक में खत्म हुई ज़िंदगी.
आपने बचपन से ही सुना होगा कि अपने दोस्त काफी सोच समझकर चुनने चाहिए. अगर आप इसमें गलती करेंगे, तो परिणाम बहुत खराब भी हो सकते हैं. लोग दोस्तों की संगत में जाकर अपनी ज़िंदगी बना भी लेते और कई बार तबाह भी कर लेते हैं. हालांकि आज हम आपको ऐसे दोस्तों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने ज़िंदगी को खेल बना दिया और फिर जो हुआ, वो बहुत ही भयानक था.
आजकल ये बहुत ही आम बात हो चुकी है कि लोग साथ बैठकर नशा करते हैं. हालांकि ये नशे का ये खेल बहुत भयानक भी हो सकता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अमेरिका में दो दोस्तों की संगत ऐसी थी कि एक ही पल में एक हत्यारा बन गया और एक उसका शिकार, वो भी सिर्फ मज़े-मज़े में. ये पूरी घटना सुनकर आप सिहर जाएंगे.
‘तेरा भाई गोली से भी बच जाएगा’
अमेरिका के उताह में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. यहां पर रहने वाले 23 साल के एश्टन जोनाथन मैन नाम के एक शख्स के अलग ही मामले में गिरफ्तार किया गया. 2 फरवरी को यहां पर एश्टन अपने दोस्त के साथ घर में बैठा हुआ था. वे बैठकर गांजा फूंक रहे थे और बंदूक पर डिस्कशन चल रहा था. वे बात करते-करते गैरेज तक गए और गन देखते ही उसके दोस्त ने कहा कि वो गोली से बच सकता है. पहले एश्टन ने उसकी इस स्किल को टेस्ट करने के लिए खाली बंदूक चलाई और दोस्त ने बिजली की रफ्तार से कूदकर खुद को बचाया. ये खेल 6 बार खेला गया और आखिर एश्टन ने उस पर असली गोली चला दी. इस बार गोली जाकर सीधा उसकी छाती में लगी और वो वहीं ढेर हो गया.
पलभर में खत्म हो गई ज़िंदगी
एश्टन ने तुरंत एंबुलेंस भी बुलाई और उसे फर्स्ट एड देने की भी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी.पुलिस ने इस पूरी मामले की पड़ताल की तो उन्हें घर में दो हैंडगन मिलीं और कुछ पेपर्स मिले, जिससे पता चला कि दोनों दोस्त गांजे का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने एश्टन को गिरफ्तार कर लिया और उसके ऊपर हत्या और हथियार से संबंधित चार्ज लगाए गए हैं. फिलहाल ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
February 05, 2025, 08:51 IST
[ad_2]
Source link