Headlines

युवाओं में इन खास बल्लों का क्रेज, बंपर हो रही डिमांड, विराट कोहली से लेकर धौनी तक के हैं उपलब्ध

[ad_1]

Last Updated:

Sports News: युवाओं में क्रिकेट के प्रति काफी दीवानगी देखने को मिलती है. वह विभिन्न खिलाड़ियों को अपना आइडल मानकर उनकी तरह ही खेलना पसंद करते हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए अब क्रिकेट कंपनियों द्वारा खिलाड…और पढ़ें

X

सांकेतिक

सांकेतिक फोटो

हाइलाइट्स

  • युवाओं में सिग्नेचर बल्लों का क्रेज बढ़ा.
  • विराट, धोनी, पंत के बल्लों की डिमांड ज्यादा.
  • मेरठ स्पोर्ट्स मार्केट की अंतरराष्ट्रीय पहचान.

विशाल भटनागर/ मेरठ : युवाओं में क्रिकेट के प्रति काफी दीवानगी देखने को मिलती है. वह विभिन्न खिलाड़ियों को अपना आइडल मानकर उनकी तरह ही खेलना पसंद करते हैं. जिसका नजारा आपको क्रिकेट एकेडमी एवं गली में आयोजित होने वाले क्रिकेट में भी देखने को मिलेगा. इन बातों को ध्यान में रखते हुए अब क्रिकेट कंपनियों द्वारा खिलाड़ियों के सिग्नेचर के बल्ले को भी मार्केट में उतार दिया है.  जिनके प्रति युवाओं की काफी डिमांड देखने को मिल रही है. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा भी सूरजकुंड स्पोर्ट्स गुड्स मार्केट अध्यक्ष अनुज कुमार सिघल से खास बातचीत की.

तेजी से बढ़ रहा है युवाओं में क्रेज

स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंघल के अनुसार युवाओं में सिग्नेचर वाले बल्ले के प्रति काफी दीवानगी देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन युवा मार्केट में बल्ले एवं अन्य क्रिकेट सामग्री की खरीदारी करने के लिए आते हैं. जिसमें कि वह अपने पसंद के खिलाड़ियों का नाम बता कर उनके सिग्नेचर वाले बल्ले को खरीदने में प्राथमिकता दिखाते हैं. उन्होंने बताया कि जिस कंपनी का बैट राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उपयोग करते हैं. उन सभी कंपनियों द्वारा उन खिलाड़ियों के बल्ले पर डिजिटल सिग्नेचर बैट की बिक्री करना शुरू किया है. इन बल्ले में अंग्रेजी विलो, कश्मीरी विलो पॉपुलर एवं अन्य प्रकार के विलो शामिल है. उन्होंने बताया कि इन बल्ले की कीमत दी अन्य बल्ले के हिसाब से ही निर्धारित है.

इन खिलाड़ियों की है सबसे ज्यादा डिमांड

कंपनियों द्वारा जो बैट मार्केट में उतारे हैं. इनमें रिंकू सिंह, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल, ऋषभ पंत सहित अन्य प्रकार के खिलाड़ी शामिल हैं. बताते चलें कि  मेरठ स्पोर्ट्स मार्केट विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखती है. यहां पर तैयार होने वाले स्पोर्टस सामग्री की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी देखने को मिलती है. भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी मेरठ के बने बल्ले से खेलना पसंद करते हैं. क्योंकि क्वालिटी ऑफ फिनिशिंग विशेष पहचान बनाए हुए हैं.

homecricket

युवाओं में इन खास बल्लों का क्रेज, बंपर हो रही डिमांड

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *