Headlines

Airtel 84 day budget recharge plan outperforms BSNL know about price and benefits – Airtel के 84 दिन वाले प्लान के आगे फेल है BSNL का प्‍लान, लंबी वैधता, अनलिमिटेड 5G और कई बेनेफ‍िट्स – Hindi news, tech news

[ad_1]

Last Updated:

Airtel 84 दिनों तक चलने वाला क‍िफायती प्‍लान लेकर आया है. इसमें आपको डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा और OTT सर्व‍िसेज भी मिल रही हैं.

Airtel के 84 दिन वाले प्लान के आगे फेल है BSNL का प्‍लान, म‍िल रहे कई Benefits

airtel का लंबी वैल‍िड‍िटी वाला सस्‍ता प्‍लान

हाइलाइट्स

  • Airtel का 84 दिनों वाला प्लान 859 रुपये में उपलब्ध है.
  • इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB डेटा प्रतिदिन और OTT सेवाएं मिलती हैं.
  • Airtel का 979 रुपये वाला प्लान भी 84 दिनों की वैधता के साथ आता है.

नई द‍िल्‍ली. Airtel यूजर्स के ल‍िए कंपनी बहुत ही जोरदार प्‍लान लेकर आई है, ज‍िसमें लंबी वैल‍िड‍िटी के साथ कई बेनेफ‍िट्स भी म‍िल रहे हैं.ये प्‍लान उन लोगों के ल‍िए बेस्‍ट ऑप्‍शन है जो लंबी अवध‍ि के की वैल‍िड‍िटी चाहते हैं और बार-बार र‍िचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं. ऐसे कस्‍टमर्स के लिए, एयरटेल जो 84-दिनों का रिचार्ज प्रीपेड प्‍लान दे रहा है, उसमें ओटीटी प्‍लेटफॉर्म से लेकर अनल‍िम‍िटेड 5G इंटरनेस सेवा तक म‍िल रही है.

84 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी वाले इस प्‍लान की कीमत 859 रुपये है. इसमें अनल‍िम‍िटेड वॉइस कॉल के साथ हर द‍िन 100 SMS फ्री म‍िल रहे हैं और हर द‍िन 1.5GB डेटा म‍िल रहा है.हर द‍िन डेटा का कोटा खत्‍म होने के बाद 64 Kbps की इंटरनेट स्‍पीड म‍िल रही है.इसके साथ Airtel र‍िवॉर्ड भी दे रहा है, ज‍िसमें एक RewardsMini सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िल रहा है. हर महीने 80 रुपये का कैशबैक म‍िल रहा है. तीन महीने का Apollo 24/7 सर्क‍िल मेम्‍बरश‍िप और फ्री हेलो ट्यून्‍स भी इसमें म‍िल रहा है. अगर आप देखें तो हर द‍िन इस प्रीपेड र‍िचार्ज में 10.20 रुपये का खर्च आ रहा है.

Airtel का एक और 84 द‍िनों का प्‍लान
अगर आपको ऊपर बताए गए प्‍लान के बेनेफ‍िट्स पसंद नहीं आए तो आप 979 रुपये वाले र‍िचार्ज प्‍लान को आजमा सकते हैं. इसमें अनलि‍म‍िटेड 5G डेटा के साथ 84 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है. Airtel के 979 रुपये वाले इस प्रीपेड प्‍लान में अनल‍िम‍िटेड वॉइस कॉल, 100 SMS हर द‍िन और रोजाना 2GB डेटा की सुव‍िधा म‍िल रही है. डेली डेटा खत्‍म होने के बाद आपको 64 Kbps इंटरनेट स्‍पीड म‍िलेगी. इसके अलावा Airtel इस प्‍लान के साथ Airtel Xstream Play Premium और एक RewardsMini सब्‍सक्र‍िप्‍शन दे रहा है. इसके साथ आपको Apollo 24/7 सर्क‍िल मेम्‍बरश‍िप भी म‍िल रही है. ये मेम्‍बरश‍िप तीन महीनों के ल‍िए वैल‍िड होगी. इसके अलावा आपको फ्री Hello Tunes की सुव‍िधा म‍िल रही है. ये प्‍लान आपको 11.60 रुपये प्रत‍ि द‍िन पडेगा.

hometech

Airtel के 84 दिन वाले प्लान के आगे फेल है BSNL का प्‍लान, म‍िल रहे कई Benefits

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *