Headlines

best time to purchase ac you will get best deals on air conditioner in off season | यही है AC खरीदने का सही समय, गर्मी की शुरुआत से पहले सस्‍ते में बन जाएगी Hindi news, tech newsबात |

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

अगर आप अपने घर में ल‍िए एयर कंड‍िशनर यानी AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यही सही समय हो सकता है. जी हां, इस गर्मी के ल‍िए आप AC की खरीदारी अभी ही कर लें. हर ई-कॉमर्स साइट AC पर बड़ी छूट दे रही है.

यही है AC खरीदने का सही समय, गर्मी की शुरुआत से पहले सस्‍ते में बन जाएगी बात

सर्दी के मौसम में एयर कंड‍िशनर पर अच्‍छी डील म‍िलती है.

नई द‍िल्‍ली. वैसे आपको ये बात अटपटी लग सकती है क‍ि सर्दी के मौसम में कोई आपको AC खरीदने की सलाह दे रहा है. आमतौर पर आप सर्दी के मौसम में हीटर, कंबल, स्‍वेटर आद‍ि खरीदारी के बारे में सोचते हैं और ऐसा ही करते भी हैं. लेक‍िन अगर आप ज्‍यादा ड‍िस्‍काउंट और ऑफर चाहते हैं तो आपको इन सभी चीजों की खरीदारी ऑफ सीजन में करनी चाह‍िए. जैसे क‍ि गर्मी के ल‍िए एयर कंड‍िशनर यानी AC की खरीदारी आपको ठंड में करनी चाह‍िए.

एयर कंडीशनर खरीदते वक्‍त अगर आपने सही समय का ध्‍यान रखा तो खरीदारी में आपको काफी बचत हो सकती है. सर्दी और शुरुआती वसंत जैसे ऑफ सीजन वाले महीने इसके ल‍िए परफेक्‍ट होते हैं. क्योंकि कंपन‍ियां अक्सर इस दौरान भारी छूट और डील्‍स देती हैं. इन महीनों में आप टॉप मॉडल AC की भी खरीदारी कम दाम में ही कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : YouTube होने लगेगी सब्सक्राइबर की बारिश, आजमाएं ये तरीके; फटाफट म‍िलेगा स‍िल्‍वर बटन

एयर कंडीशनर की कीमतों पर मौसम का असर  
जी हां, एसी की कीमतों पर भी मौसम का असर होता है. सर्दियों में  एसी की मांग कम होती है. इसल‍िए कम मांग के कारण ठंडे महीनों के दौरान कीमतों में गिरावट आती है. वहीं गर्मी आने से ठीक पहले कंपन‍ियां अपनी समर प्री सेल करती हैं. इसमें भी आकर्षक ऑफर पेश क‍िए जाते हैं.

त्योहारों के समय भी अच्‍छे ऑफर आते हैं. जैसे क‍ि होली, द‍िवाली, दशहरा आद‍ि. त्यौहारों पर अक्सर ड‍िवाइसेज पर भारी छूट और कैशबैक ऑफर मिलते हैं. लेक‍िन जैसे-जैसे गर्मियों का मौसम आता है. एसी की कीमत बढ़ने लगती है. गर्मियों के चरम मौसम में मांग ज्‍यादा होने के कारण कीमतों में वृद्धि होती है.

यह भी पढ़ें : कंपनी वाले समझाकर थक गए, गीजर के साथ कभी न करें ये गलती, वरना लगेंगे करंट और ब‍िजली ब‍िल के झटके

वहीं सीजन खत्‍म होने के दौरान कंपन‍ियां सीजन क्लीयरेंस ऑफर चलाती हैं. कंपन‍ियां नए मॉडल लॉन्च करने से पहले स्टॉक को खाली कर देती हैं और इस समय भी वो भारी छूट देती हैं.

एयर कंडीशनर खरीदने के लिए सबसे सही महीना कौन सा 
दिसंबर से फरवरी: सर्दियों के महीनों में एसी की मांग कम होती है. इसल‍िए कीमतें कम होती हैं.
मार्च से अप्रैल: इस दौरान कंपन‍ियां गर्मियों से पहले की सेल में छूट और आकर्षक ऑफर देती हैं.
अक्टूबर से नवंबर: गर्मियों के बाद की क्लीयरेंस सेल में बजट के अनुकूल ऑप्‍शन मिलते हैं.
त्योहारों का मौसम: दिवाली और अन्य त्यौहारों के दौरान डील की तलाश कर सकते हैं. क्‍योंक‍ि ये वो समय है, जब हर ड‍िवाइस पर अच्‍छा खासा ऑफर म‍िलता है.

hometech

यही है AC खरीदने का सही समय, गर्मी की शुरुआत से पहले सस्‍ते में बन जाएगी बात

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *