[ad_1]
Last Updated:
Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 12: विक्की कौशल की एक्शन से भरपूर पीरियड फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर हर दिन छप्परफाड़ कमाई कर रही है. 12वें दिन फिल्म ने इतिहास रच दिया है. छावा ने 500 करोड़ के क्ल…और पढ़ें

‘छावा’ के नाम हुआ एक और तगड़ा रिकॉर्ड.
हाइलाइट्स
- विक्की कौशल की ‘छावा’ ने रच दिया इतिहास.
- फिल्म के नाम हुआ एक और नया तगड़ा रिकॉर्ड.
- छावा बनी साल 2025 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. कमाई के मामले में फिल्म ने इतिहास रच दिया है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘छावा’ हर दिन छप्परफाड़ बिजनेस कर रही है. अब विक्की कौशल की फिल्म ने अपने नाम नया रिकॉर्ड कर लिया है. वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है. जानिए ‘छावा’ अब तक दुनियाभर में कितने करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
विक्की कौशल की एक्शन से भरपूर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने लोगों के दिलों को जीत लिया है और ‘छावा’ लोगों की फेवरेट फिल्म बन गई है. यही वजह है कि लोग इस मूवी को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के मामले में ‘छावा’ ने गर्दा उड़ा दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ ने दुनियाभर में 12 दिनों में 515.33 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म
‘छावा’ 500 करोड़ कमाने वाली साल 2025 की पहली फिल्म बन चुकी है. साथ ही यह विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई है. ‘छावा’ भारत में भी ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 372.84 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. ग्रोस कलेक्शन 440.19 करोड़ रुपये हो चुका है.

मुगल शहंशाह औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना ने लूटी महफिल.
भारत में ‘छावा’ फिल्म का कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला दिन- 33.10 करोड़
दूसरा दिन- 39.30 करोड़
तीसरा दिन- 49.03 करोड़
चौथा दिन- 24.10 करोड़
पांचवां दिन- 25.75 करोड़
छठवां दिन 32.40 करोड़
सातवां दिन- 21.60 करोड़
आठवां दिन 24.03 करोड़
नौवां दिन – 44.10 करोड़
दसवां दिन- 41.10 करोड़
ग्यारहवां दिन- 19.10 करोड़
बारहवां दिन- 19.23 करोड़
टोटल कमाई- 372.84 करोड़
‘छावा’ फिल्म की स्टारकास्ट
गौरतलब है कि विक्की कौशल की ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. इसमें अक्षय खन्ना ने खलयानक बनकर महफिल लूटी ली है. उन्होंने मुगल शहंशाह ओरंगजेब के किरदार में अपनी दमदार एक्टिंग से ऑडियंस के होश उड़ा दिए हैं. ‘छावा’ में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. यह मूवी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है.
February 26, 2025, 13:18 IST
[ad_2]
Source link