Headlines

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने ठोकी सेंचुरी तो जोस बटलर बोले- ‘जब कोई खिलाड़ी लय में…’

[ad_1]

Last Updated:

जोस बटलर ने अभिषेक शर्मा के पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में खेली गई 54 गेंद पर 135 रन की तूफानी पारी को ‘क्लीन हिटिंग’ का बेहतरीन उदाहरण बताया. बटलर ने यह भी कहा कि जब कोई खिलाड़ी लय में आ जाता है तो इसी तरह का …और पढ़ें

अभिषेक शर्मा ने ठोकी सेंचुरी तो जोस बटलर बोले- 'जब कोई खिलाड़ी लय में...'

जोस बटलर ने अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की है.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)  की जमकर तारीफ करते हुए उनकी पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में खेली गई 54 गेंद पर 135 रन की तूफानी पारी को ‘क्लीन हिटिंग’ का बेहतरीन उदाहरण बताया. बटलर ने यह भी कहा कि जब कोई खिलाड़ी लय में आ जाता है तो इसी तरह का प्रदर्शन करता है.

बटलर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ निश्चित रूप से हम इस तरह के परिणाम से बहुत निराश हैं. भारत ने शानदार बल्लेबाजी की. मुझे लगता है कि इसका श्रेय अभिषेक शर्मा को जाता है. उनकी यह पारी ‘क्लीन हिटिंग’ के सर्वश्रेष्ठ उदाहरणों में से एक है. हम हमेशा इस पर विचार करते हैं कि हम क्या कर सकते हैं और उस पर कैसे अंकुश लगा सकते हैं. लेकिन कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जबकि आपको अपने प्रतिद्वंदी को अधिक श्रेय देना पड़ता है. मेरा मानना है कि उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की.’’


बटलर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि स्तब्ध सही शब्द नहीं है. जब कोई खिलाड़ी लय में आ जाता है तो इसी तरह का प्रदर्शन करता है. आपने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उसका प्रदर्शन देखा होगा जिसके कारण उसने भारतीय टीम में जगह बनाई. पांचवें मैच को छोड़कर हमने प्रत्येक मैच में अच्छी चुनौती पेश की. राजकोट में हमने मैच जीता. जैसे-जैसे हम अनुभव हासिल करते हैं तो अपनी शैली के प्रति अधिक प्रतिबद्ध हो जाते हैं.’’


अभिषेक ने 37 गेंद पर अपना शतक पूरा किया जो इस प्रारूप में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है. उन्होंने अपनी पारी में 13 छक्के लगाये जो भारतीय रिकॉर्ड है. उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारत ने यह मैच 150 रन से जीत कर सीरीज 4–1 से अपने नाम की.

homecricket

अभिषेक शर्मा ने ठोकी सेंचुरी तो जोस बटलर बोले- ‘जब कोई खिलाड़ी लय में…’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *